दोरवां गांव में वृद्ध की हत्या
दुल्हिनबाजार: सोमवार की शाम करीब सात बजे दोरवां गांव में बच्चों के विवाद में 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान दोरवां गांव निवासी रामजनक सिंह के रूप में हुई. इस घटना के बाद से पूरे गांव सन्नाटा परसा हुआ है. घटनास्थल पर सूचना के बाद देर से पहुंचने पर पुलिस […]
दुल्हिनबाजार: सोमवार की शाम करीब सात बजे दोरवां गांव में बच्चों के विवाद में 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान दोरवां गांव निवासी रामजनक सिंह के रूप में हुई. इस घटना के बाद से पूरे गांव सन्नाटा परसा हुआ है.
घटनास्थल पर सूचना के बाद देर से पहुंचने पर पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में डीएसपी मिथलेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस संबंध में मृतक के पुत्र रंजीत सिंह ने बताया कि शाम को उसका बेटा प्रकाश कुमार शौच के लिए गांव के बाहर गया हुआ था. गांव के ही मुन्ना यादव और बद्री राम उसके साथ मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पाकर रामजनक सिंह अपने पोता को बचाने के लिए वहां गये. जहां उन दोनों में कहा-सुनी हुई. इस दौरान उन दोनों ने पिताजी का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों गांव में दबंगई करते हैं और अवैध पेड़ काटने का कारोबार करते हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.