कैंपस : प्रथम चरण की प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में सामान्य पुरुष वर्ग में 49 फीसदी और महिला वर्ग में 56 फीसदी बाहरी चयनित
बीपीएससी द्वारा ली गयी प्रथम चरण की प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में सामान्य पुरुष श्रेणी में 49 फीसदी बिहार के बाहर के अभ्यर्थी चयनित हुए
-आरटीआइ से हुआ खुलासा संवाददाता, पटना बीपीएससी द्वारा ली गयी प्रथम चरण की प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में सामान्य पुरुष श्रेणी में 49 फीसदी बिहार के बाहर के अभ्यर्थी चयनित हुए, जबकि सामान्य महिला श्रेणी में 56 फीसदी बाहरी अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अनिल कुमार के द्वारा आरटीआइ के माध्यम से पूछे गये सवाल के जवाब में बीपीएससी के प्रशाखा पदाधिकारी सह लोकसूचना पदाधिकारी ने बताया है कि टीआरइ 1.0 में कक्षा 1-5 यानी प्राथमिक विद्यालय के लिए सामान्य वर्ग श्रेणी में चयनित 7949 पुरुष में 3909 (49.17%) सीटों पर अन्य राज्य के पुरुष चयनित हुए, वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग की महिला संवर्ग में 17,795 चयनित महिलाओं मे से 10,112 (56.82 फीसदी) सीट पर अन्य राज्य की महिलाएं चयनित हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है