बिहार में इस साल 560 किसान उत्थान सोसायटी होगी गठित

र्तमान समय आधुनिक कृषि का है. इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य में डिजिटल फारमर्स सर्विसेज का गठन होगा. कृषि विभाग की ओर से इसकी कवायद की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:15 AM

– डीबीटी कोषांग को मजबूत करने के लिए सोसायटी का होगा गठन संवाददाता, पटना वर्तमान समय आधुनिक कृषि का है. इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य में डिजिटल फारमर्स सर्विसेज का गठन होगा. कृषि विभाग की ओर से इसकी कवायद की जा रही है. इसके साथ ही किसानों के साथ संचार के लिए इ-मचान प्लेटफाॅर्म का निर्माण किया जायेगा. स्मार्ट व डिजिटली कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित किया जायेगा. कटाई के बाद की तकनीक के लिए सेंसर आधारित उपकरण विकसित किये जायेंगे. इसके साथ ही कृषि प्रजनन कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए जैव सूचना विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी. डीबीटी कोषांग को और मजबूत करने के लिए बिहार किसान उत्थान सोसायटी का गठन होगा. इस साल 560 किसान उत्थान सोसायटी गठित की जायेगी. वहीं, सौ इ-मचान का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version