बिग बॉस में डबल ट्रबल ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
बिग बॉस में डबल ट्रबल ने बढ़ाया एक्साइटमेंटलाइफ रिपोर्टर. पटनाबिग बॉस के घर में 14 मेहमान आ चुके हैं. सभी एक-से-बढ कर एक हैं. सभी का अपना अलग स्वभाव व बैकग्राउंड है. इस बार का बिग बॉस खास इस वजह से भी है क्योंकि इसमें डबल ट्रबल कंसेप्ट को लाया गया है. यही वजह है […]
बिग बॉस में डबल ट्रबल ने बढ़ाया एक्साइटमेंटलाइफ रिपोर्टर. पटनाबिग बॉस के घर में 14 मेहमान आ चुके हैं. सभी एक-से-बढ कर एक हैं. सभी का अपना अलग स्वभाव व बैकग्राउंड है. इस बार का बिग बॉस खास इस वजह से भी है क्योंकि इसमें डबल ट्रबल कंसेप्ट को लाया गया है. यही वजह है कि इन दिनों सभी लोग 10.30 बजे टीवी के सामने आ जाते हैं और बिग बॉस का पूरा शो देखते हैं. लोगों से बात करने पर पता चला कि सभी को इस साल ज्यादा मजा आ रहा है. इसकी एक वजह यह भी है कि अब बिग बॉस के घर में आये सभी लोगों को यह पता चल चुका है कि क्या-क्या करने से वे टीआरपी बंटोरते हैं और जीत सकते हैं. कौन-सी हरकत कैमरे के सामने करनी चाहिए और कौन-सी नहीं. इसलिए इस बार कौन जीतता है, यह देखना रोचक होगा. हमने बिग बॉस के फैंस से इन्हीं सब विषयों पर बात की. मुझे बिग बॉस देखना काफी पसंद है. एक भी एपिसोड मैं देखना नहीं भूलती. सीजन फर्स्ट से बिग बॉस देख रही हूं. हर बार इसमें कुछ नया होता है. इस बार ज्यादा मजा आ रहा है, क्योंकि इस बार कपल्स ज्यादा है. उनकी लड़ाई और नोंक-झोंक बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि इस बार भी कोई लड़की ही जीतेंगी. वैसे इसमें मेरी फेवरेट रिमी सेन है. – स्वाती सिंहबिग बॉस मूड फ्रेश कर देता है. बाकी रियेलिटी शो से यह काफी अलग है. मुझे इस शो में लोगों का ड्रामा,गॉसिप देख कर बहुत मजा आता है. इस बार का शो काफी रोमांचक है, क्योंकि इस बार दो लोगों को बेल्ट से बांध दिया गया है और उन्हें सारा काम एक साथ ही काम करना. चाहे लंच करना हो या डिनर. मुझे इस शो में किथ, रीमा और मंदाना काफी पसंद है.- प्रीतिये तो मेरा फेवरेट शो है. मुझे मंदाना करीमी बहुत अच्छी लगती है. वैसे अरविंद भी काफी चर्चित है. अभी लोग उनके खर्राटों से परेशान है, ये देखना मजेदार है. शो में लोगों का मिल-बांट कर काम करना, लड़ना-झगड़ना, गॉसिप, रोमांस यह सब देख कर अच्छा टाइम पास हो जाता है. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियां ज्यादा दमदार लग रही हैं. वहीं जीतेंगी.- आशुतोष कुमारबिग बॉस जैसे शो मुझे काफी पसंद हैं. यहां सब लोग खुद को सही ढंग से पेश करने में लगे रहते हैं. मैं तो किथ और मंदना की वजह से देखता हूं. दोनों मुझे काफी पसंद हैं. इन लोगों का एडजस्टमेंट करने का तरीका काबिलेतारीफ है. यहां हमें हर जगह ड्रामा देखने को मिलता है, जिससे बहुत मजा आता है.- सुमन कुमारयह शो काफी पसंद है. यहां हर जगह माइंड गेम देखने को मिलता है. जब यहां टास्क मिलता है, तो सभी लोग उस टास्क को पूरा करने में जुट जाते हैं. रूपल और अंकित गेरा मेरे फेवरेट हैं. मैं चाहूंगी कि इन्हें में से कोई जीते. अरविंद थोड़े आलसी हैं. लेकिन कुल मिलाकर पूरा शो मजेदार हैं. देखना है, इस बार किसका रोमांस फेमस होता है.- मनीष कुमारयह शो मुझे काफी पसंद है. सबसे पहले यहां के घर के डिजायन और उसकी थीम मुझे बहुत अच्छी लगी. प्रतिभागियों का ड्रामा देखने में मुझे बड़ा मजा आता है. दिवांगना, युविका मेरे फेवरेट हैं. रुपल और अंकित गेरा भी मुझे पसंद हैं. मैंने हर सीजन के एपिसोड देखते हैं. इस बार लगता है कि अमन वर्मा जीतेंगे, क्योंकि वो अनुभवी लग रही हैं. लोगों से मिल-जुल कर रहते हैं. – अभिषेक यादव