तमाशा में रणबीर की प्रेरणा हैं दीपिका

तमाशा में रणबीर की प्रेरणा हैं दीपिकानिर्देशक इम्तियाज अली फिल्म तमाशा के प्रदर्शन की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर की प्रेरणा हैं. इम्तियाज ने कहा, फिल्म में रणबीर एक किस्सा फरोश हैं. फिल्म में रणबीर का किरदार उनकी दिनचर्या और नीरस जीवन के बीच फंस गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

तमाशा में रणबीर की प्रेरणा हैं दीपिकानिर्देशक इम्तियाज अली फिल्म तमाशा के प्रदर्शन की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर की प्रेरणा हैं. इम्तियाज ने कहा, फिल्म में रणबीर एक किस्सा फरोश हैं. फिल्म में रणबीर का किरदार उनकी दिनचर्या और नीरस जीवन के बीच फंस गया है और वह जो चाहते हैं, उसे तब तक नहीं कर सकते हैं जब तक कि उन्हें उनकी प्रेरणा दीपिका नहीं मिल जाती हैं. इम्तियाज ने कहा, दीपिका असल जिंदगी में बहुत शर्मीली हैं और अभिनेता के लिए बाधा थीं, लेकिन अब इस वह इससे बाहर आ गयी हैं. रणबीर के बारे में इम्तियाज ने कहा कि रणबीर ऐसे हैं कि यदि उन्हें कोई किरदार दिया गया है, तो वह उसी में ढल जाते हैं. इसलिए तमाशा की शूटिंग के दौरान मुझे महसूस नहीं हुआ कि वह रॉकस्टार के कलाकार हैं. फिल्म तमाशा 27 नवंबर को प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version