वोट के प्रति दूसरों को भी करें जागरूक

वोट के प्रति दूसरों को भी करें जागरूक लाइफ रिपाेर्टर पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में बुधवार काे ‘महिलाओं का समृद्ध समाज बनाने में योगदान’ विषय पर सेमिनार एवं ‘महिला मतदान जागरूकता’ कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसका आयोजन कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया. इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

वोट के प्रति दूसरों को भी करें जागरूक लाइफ रिपाेर्टर पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में बुधवार काे ‘महिलाओं का समृद्ध समाज बनाने में योगदान’ विषय पर सेमिनार एवं ‘महिला मतदान जागरूकता’ कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसका आयोजन कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया. इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी और कॉलेज की प्राचार्य कंचन चखैयार मौजूद थीं. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, दिव्यशक्ति ऑर्थोकेयर एवं रिहैब सेंटर के निदेशक डॉ रमित गुंजन, पारस डेंटल एंड इमप्लांट क्लिनिक के निदेशक डॉ मनीष कुमार, मधुबनी कॉलेज की उप प्राचार्य विभा कुमारी, प्रो कुमुद तिवारी, शशांक शेखर मौजूद थे. इस मौके पर कॉलेज छात्राअों को वोट के लिए जागरूक किया गया-वोट हमारा अधिकार है, एक वोट हजार चोट, देश की दिशा और दशा बदलनी है तो वोट अवश्य दें. छात्राओं को वोट के महत्व के बारे में बताया गया. इस मौके पर चेयरपर्सन उषा कुमारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समृद्धि तभी पायी जा सकती है जब समाज में महिला और पुरुष दोनों परस्पर सहयोग से किसी कार्य को निष्पादित करें. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वोट अवश्य दें. अपने आसपास के लोगों को भी वोट के प्रति जागरूक करें. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी अपने आप में एक बदलाव है. वोट करना हमारा अधिकार है और इस कारण वोट दें. जितना हो सकता है दूसरों को भी वोट देने के लिए उत्साहित करें.

Next Article

Exit mobile version