ट्विटर पर शाहिद के 70 लाख फालोअर
ट्विटर पर शाहिद के 70 लाख फालोअरमाइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर अभिनेता शाहिद कपूर के 70 लाख प्रशंसक होे गये हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों को प्यार के लिए धन्यवाद दिया है. हैदर के 34 वर्षीय अभिनेता ने कार में बैठे हुए अपनी एक तसवीर साझा की है. उन्होंने फोटो के साथ लिखा है, सभी […]
ट्विटर पर शाहिद के 70 लाख फालोअरमाइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर अभिनेता शाहिद कपूर के 70 लाख प्रशंसक होे गये हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों को प्यार के लिए धन्यवाद दिया है. हैदर के 34 वर्षीय अभिनेता ने कार में बैठे हुए अपनी एक तसवीर साझा की है. उन्होंने फोटो के साथ लिखा है, सभी 70 लाख प्रशंसकों को धन्यवाद. क्या शानदार अनुभूति है. शाहिद की अंतिम फिल्म हैदर 2014 में प्रदर्शित हुई थी और उनकी अगली फिल्म शानदार आनेवाली है. इस फिल्म में वह पहली बार अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आनेवाले हैं. शानदार में शाहिद के पिता पंकज कपूर और उनकी बहन सना कपूर भी नजर आनेवाली है. यह फिल्म 22 अक्तूबर को प्रदर्शित होनेवाली है.