झूठे सपने दिखाने वालों पर भरोसा नहीं करें: नीलम देवी

झूठे सपने दिखाने वालों पर भरोसा नहीं करें: नीलम देवी बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान पंचायत के बलवा, चकदह, त्रिमुहान, मोहनपुर, गोरियारी तथा कुम्हरा पंचायत के दौलतपुर, करकाईन, इशानगर तथा झुनकी सहित कई गांवों में अपने समर्थकों के साथ बुधवार को बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:55 PM

झूठे सपने दिखाने वालों पर भरोसा नहीं करें: नीलम देवी बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान पंचायत के बलवा, चकदह, त्रिमुहान, मोहनपुर, गोरियारी तथा कुम्हरा पंचायत के दौलतपुर, करकाईन, इशानगर तथा झुनकी सहित कई गांवों में अपने समर्थकों के साथ बुधवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अनंत सिंह के पक्ष में समर्थन मांगते हुए कहा कि झूठे सपने दिखाने वालों पर भरोसा नहीं करें. क्षेत्र में विकास की गति के लिए सही फैसला करें, ताकि एक बेहतर और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का चयन हो सके. मौके पर रितेश कुमार उर्फ कन्हैया,पवन राय, महेश यादव, अरुण यादव, कारु जी, प्रेमन मांझी तथा रोहन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इधर, नीलम देवी ने प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण जनसंपर्क में बाधा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version