एक कर्मचारी दो नाम से ले रहा है वेतन

एक कर्मचारी दो नाम से ले रहा है वेतन- मामला नगर निगम का संवाददाता, पटनाबांस घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में कार्यरत रामबाबू सिंह दो नाम से वेतन ले रहा है. इसका खुलासा तब हुआ, जब बांस घाट के ही रहनेवाले गणेश शर्मा ने इसकी शिकायत प्रमंडल आयुक्त से 18 सितंबर को की. पटना प्रमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:55 PM

एक कर्मचारी दो नाम से ले रहा है वेतन- मामला नगर निगम का संवाददाता, पटनाबांस घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में कार्यरत रामबाबू सिंह दो नाम से वेतन ले रहा है. इसका खुलासा तब हुआ, जब बांस घाट के ही रहनेवाले गणेश शर्मा ने इसकी शिकायत प्रमंडल आयुक्त से 18 सितंबर को की. पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी ने नगर आयुक्त से जांच कर रिपोर्ट की मांग की. इसके बाद निगम प्रशासन की नींद खुली और उसने अपर नगर आयुक्त (स्थापना) को जांच का आदेश दिया है. 19 अक्तूबर तक मांगा प्रतिवेदन नगर आयुक्त जय सिंह ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि शवदाह गृह में कार्यरतकर्मी रामबाबू सिंह दो जगह और अलग-अलग नाम से वेतन ले रहे है. इसके साथ ही श्री सिंह सेवानिवृत्त भी हो गये है. इनको सेवानिवृत्ति लाभ देने की प्रक्रिया भी चल रही है. नगर आयुक्त ने इस मामले की जांच शीघ्र कर 19 अक्तूबर तक प्रतिवेदन मांगा है. अगर मामला सही निकला, तो ससमय कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि गणेश शर्मा ने अपने शिकायत में लिखा है कि अब तक 81 लाख रुपये का गबन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version