डेढ़ से दाे करोड़ का होगा कारोबार पूजन सामग्री में पिछले साल की तुलना में पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी संवाददाता, पटना नवरात्र में फल व फूलों के साथ पूजन उपयोग में आनेवाली सामग्रियों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है. हालांकि यह बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में पांच से 10 फीसदी का है. बाजार में तिल का तेल 180-220 रुपये प्रति किलो, तो तिल 150-200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वही मिट्टी का कलश 35-75 रुपये प्रति पीस मिल रहा है. जबकि सादा हुमाद 50-70 रुपये, तो तैयार हुमाद 80-100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. बढ़िया कारोबार की उम्मीद पश्चिम दरवाजा में पूजन सामग्री के कारोबारी मुन्ना केसरी ने बताया कि पूजा के दौरान डेढ़ से दो करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. पिछले साल की तुलना में कीमतों में वृद्धि पांच से 10 फीसदी हुई है. सामग्री रेट तिल का तेल 180-220 तिल 150-200मिट्टी का कलश 35-75 रुपये प्रति पीसजौ 32-42सादा हुमाद 50-70तैयार हुमाद 80-100मकुनदाना 60-70बताशा 90-120एकरंगा कपड़ा 25-40 रुपये प्रति मीटरशुद्ध घी 360-450धुना 350-400पानी नारियल 25-30 रुपये प्रति पीससूखा नारियल 10-20 रुपये प्रति पीसभोजपत्र 950-1050लाल चंदन धूरा 750-850सफेद चंदन धूरा 950-1000जटामासी 900-950छरिला 900-950कुश आसनी 20-35 रुपये प्रति पीसजनेउ दो-आठ रुपये प्रति पीसनोट : कीमत प्रति किलो में है
डेढ़ से दो करोड़ का होगा कारोबार
डेढ़ से दाे करोड़ का होगा कारोबार पूजन सामग्री में पिछले साल की तुलना में पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी संवाददाता, पटना नवरात्र में फल व फूलों के साथ पूजन उपयोग में आनेवाली सामग्रियों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है. हालांकि यह बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में पांच से 10 फीसदी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement