चौथी मंजिल से सीनियर अफसर को फेंका, हत्या का मामला दर्ज- कार्यालय कक्ष के सामने बनी खिड़की से 40 फुट नीचे गिरे सीनियर ऑडिटर- एजी आॅफिस में थे तैनात, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी – सुबह घर से नौ बजे आॅफिस के लिए निकले थे, 10.15 बजे हुई घटना फोटो- सरोजसंवाददाता, पटना जीपीओ गोलंबर के पास एजी आॅफिस की चौथी मंजिल की खिड़की से बुधवार की सुबह करीब 10.15 बजे सीनियर ऑडिट अाॅफिसर ह्दयेश कुमार वर्मा (45) को नीचे फेंक दिया गया. वह करीब 40 फीट की ऊंचाई से आॅफिस परिसर में नीचे गेट के पास रखी प्लास्टिक की कुरसी व गमले पर गिरे. कुरसी आैर गमले दोनों टूट गये और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के दौरान पूरे ऑफिस में अफरातफरी मच गयी. आनंद अपार्टमेंट में रहनेवाले उनके बहनोई रविशंकर वर्मा का आरोप है कि ऑफिस में उनका किसी से विवाद हुआ है और इसके बाद उन्हें पीछे से धक्का दे दिया गया है. उनके आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उधर मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी व दोनों बेटियां बदहवास हो गयीं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया.आशियाना में पासपोर्ट आॅफिस के पास देवकी नंदन अपार्टमेंट (फ्लैट संख्या 204) में एचके वर्मा रहते थे. वह पटना सिटी के रहनेवाले थे. वर्ष 1991-92 में उनकी बहाली हुई थी. वह एजी ऑफिस में कॉश सेल में सीनियर ऑडिट ऑफिसर थे. अपार्टमेंट के गार्ड के मुताबिक वह सुबह करीब नौ बजे फ्लैट से आॅफिस के लिए निकले. वह एजी ऑफिस पहुंचे और चौथे मंजिल पर मौजूद अपने कार्यालय में चले गये. सुबह का वक्त था, सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के अाने का क्रम जारी था. इसी बीच एचके वर्मा अपने कार्यालय कक्ष के सामने खिड़की से नीचे परिसर में गिरे और उनकी मौत हो गयी. वे खिड़की से करीब तीन फुट दूर गिरे थे. उठ रहे सवाल – कार्यालय में क्या हुआ – किससे उनका विवाद था – खिड़की से कोई फेंका तो नहीं – खिड़की पर कैसे पहुंचे रहस्य बरकरार, छानबीन में जुटी पुलिसएचके वर्मा सीनियर ऑडिट आॅफिसर थे. उनका अलग चैंबर था. उसमें वह अकेल बैठते थे. सुबह-सुबह क्या हुआ, यह रहस्य बरकरार है. किसी ने उन्हें गिरते हुए नहीं देखा. अचानक नीचे गिरने से आॅफिस के लोग अवाक हैं. हर बिंदु पर पुलिस छनबीन कर रही है.
चौथी मंजिल से सीनियर अफसर को फेंका, हत्या का मामला दर्ज
चौथी मंजिल से सीनियर अफसर को फेंका, हत्या का मामला दर्ज- कार्यालय कक्ष के सामने बनी खिड़की से 40 फुट नीचे गिरे सीनियर ऑडिटर- एजी आॅफिस में थे तैनात, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी – सुबह घर से नौ बजे आॅफिस के लिए निकले थे, 10.15 बजे हुई घटना फोटो- सरोजसंवाददाता, पटना जीपीओ गोलंबर के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement