मगध विवि के डीन को सात दिनों की जेल
मगध विवि के डीन को सात दिनों की जेलविधि संवाददाता, पटनापटना उच्च न्यायालय ने मगध विवि के डीन केडी शर्मा को सात दिनों के लिए जेल भेज दिया है. श्री शर्मा लंबे समय से अदालती नोटिस को दरकिनार करते जा रहे थे. बुधवार को न्यायाधीश एके त्रिपाठी की कोर्ट ने यह आदेश दिया है. कोर्ट […]
मगध विवि के डीन को सात दिनों की जेलविधि संवाददाता, पटनापटना उच्च न्यायालय ने मगध विवि के डीन केडी शर्मा को सात दिनों के लिए जेल भेज दिया है. श्री शर्मा लंबे समय से अदालती नोटिस को दरकिनार करते जा रहे थे. बुधवार को न्यायाधीश एके त्रिपाठी की कोर्ट ने यह आदेश दिया है. कोर्ट में जब सुनवाई के दौरान केडी शर्मा उपस्थित हुए तो कोर्ट ने कहा इन्हें सीधे बेऊर जेल ले जाया जाये. कोर्ट ने इसके पहले 20 मार्च 2003 से उन्हें काम करने से रोक दिया था. लेकिन, वह नहीं माने. याचिकाकर्ता चंद्रदेव प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया था कि कोर्ट के आदेश के बाद भी वह अपना काम करते रहे. इनके खिलाफ अवमाननावाद की याचिका दायर की गयी. फिर भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उन्होंने कोर्ट में कभी एम्स और कभी रिम्स में इलाज का बहाना बनाया. बाद में इसकी जांच की गयी, तो उनके सारे दावे गलत पाये गये. कोर्ट ने जेल के अलाना एक हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया. कोर्ट के आदेश के बाद श्री शर्मा ने जमानत की गुहार लगायी, जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया.