सुनील पांडेय व हुलास पांडेय पर क्यों नहीं बोलते गिरिराज : निहोरा
सुनील पांडेय व हुलास पांडेय पर क्यों नहीं बोलते गिरिराज : निहोरासंवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि बड़बोले मंत्री गिरिराज सिंह सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? पहले तो ये इनके बारे में बहुत बयानबाजी किया करते थे पर क्या इनकी नजर में […]
सुनील पांडेय व हुलास पांडेय पर क्यों नहीं बोलते गिरिराज : निहोरासंवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि बड़बोले मंत्री गिरिराज सिंह सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? पहले तो ये इनके बारे में बहुत बयानबाजी किया करते थे पर क्या इनकी नजर में पुलिस द्वारा आरोपित ये दोनों व्यक्ति पाक-साफ हो गये हैं. वे और उनकी पार्टी क्या इन दोनों नेताओं की कार गुजारियों से सहमत हैं. उन्होंने कहा की पहले तो गिरिराज सिंह ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के लिए सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय के खिलाफ खूब आग उगलते रहते थे. बाद हुलाश पांडेय इनके लिए स्वीकार्य हो गये और उन्हें एमलसी का टिकट दिया गया. अब सुनील पांडेय को ये लोग विधानसभा का चुनाव लड़वा रहे हैं. ऐसा क्या हो गया की कल तक जो लोग अपनी आपराधिक गतिविधियों के कारण इनके लिये स्वीाकार्य नहीं थे, आज इनके मंत्री बन गये हैं. हर बात पर अपनी प्रतक्रिया देने वाले गिरिराज सिंह इस विषय पर खामोश क्यों हैं? क्या इनकी और इनकी पार्टी की नजर में सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय पाक-साफ़ व्यक्ति हैं, या फिर गिरिराज सिंह और भाजपा ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या किये जाने के समर्थन में हैं. इस मामले पर चुप बैठे गिरिराज सिंह अपना मुंह खोलें और सुनील पांडेय व हुलाश पांडेय मामले पर अपना स्टैंड साफ करें.