आइजीआइएमएस के आइसीयू में महिला डॉक्टरों से गाली गलौज, सीनियर रेजिडेंट ने की हड़ताल
आइजीआइएमएस के आइसीयू में महिला डॉक्टरों से गाली गलौज, सीनियर रेजिडेंट ने की हड़तालसंस्थान प्रशासन ने कराया मामला दर्ज, तब जाकर सात घंटे बाद काम पर लौटे डॉक्टर संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस के मेडिकल आइसीयू में मंगलवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात एनेस्थिसिया विभाग की महिला डॉक्टरों नेहा और रुपम के साथ नशे में धुत […]
आइजीआइएमएस के आइसीयू में महिला डॉक्टरों से गाली गलौज, सीनियर रेजिडेंट ने की हड़तालसंस्थान प्रशासन ने कराया मामला दर्ज, तब जाकर सात घंटे बाद काम पर लौटे डॉक्टर संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस के मेडिकल आइसीयू में मंगलवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात एनेस्थिसिया विभाग की महिला डॉक्टरों नेहा और रुपम के साथ नशे में धुत मधुबनी निवासी मरीज कृष्ण कुमार पांडेय (40 वर्ष) नामक मरीज के परिजनों ने गाली-गलाैज की और जान से माने की धमकी भी दी. इसके बाद बुधवार सुबह से सभी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. संस्थान प्रशासन द्वारा मनाने पर भी जब डॉक्टर काम पर नहीं लौटे, तो भरती मरीज के साथ दो परिजनों पर मामला दर्ज कराया गया. संस्थान के निदेशक ने सभी सीनियर रेजिडेंट के साथ वार्ता कर आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी घटना नहीं होगी. तब जाकर लगभग सात घंटे बाद डॉक्टर काम पर लौटे.