सर्टिफिकेशन से जीत सकते हैं ग्राहकों का वश्विास : आरपी वैश्य
सर्टिफिकेशन से जीत सकते हैं ग्राहकों का विश्वास : आरपी वैश्य संवाददाता, पटना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम-विकास संस्थान, पटना और भारतीय मानक ब्यूरो, पटना की ओर से विश्व मानक दिवस, प्रोडक्ट व क्वालिटी सिस्टम सर्टिफिकेशन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमएसएमइ, पटना के निदेशक आरपी वैश्य ने कहा कि सर्टिफिकेशन का […]
सर्टिफिकेशन से जीत सकते हैं ग्राहकों का विश्वास : आरपी वैश्य संवाददाता, पटना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम-विकास संस्थान, पटना और भारतीय मानक ब्यूरो, पटना की ओर से विश्व मानक दिवस, प्रोडक्ट व क्वालिटी सिस्टम सर्टिफिकेशन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमएसएमइ, पटना के निदेशक आरपी वैश्य ने कहा कि सर्टिफिकेशन का इस्तेमाल करके ही आप अपने उत्पादों की क्वालिटी के प्रति बाजार में ग्राहक का विश्वास जीत सकते हैं. एमएसएमइ के सहायक निदेशक रमेश कुमार ने कहा कि मानक न केवल व्यापार के लिए अच्छे हैं. बल्कि विश्व के लोगों के लिए आपस में काम करना भी आसान बनाते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक व प्रमुख आरके गुप्ता ने कहा कि मानक आम नियम और मानदंड तय करते हैं, ताकि उत्पाद एक-दूसरे से संगति बिठाकर काम कर सकें. टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर के सलाहकार डीके सिंह ने कहा कि हरेक क्षेत्र में मानकों का अलग महत्व है. बिना इसके आगे नहीं बढ़ सकते हैं. मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो, पटना के उप निदेशक एमके प्रमाणिक, एमएसएमइ के सहायक निदेशक संजीव आजाद आदि मौजूद थे. संचालन संजीव कुमार वर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जीके सिन्हा ने दिया.