पटना सिटी की खबरें एक चंद्रघंटा की उपासना आज, शक्तिपीठ मंदिरों में भीड़ पटना सिटी. बुधवार को भक्तों ने देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की उपासना की. गुरुवार को भक्त देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना करेंगे. इधर, पूजा पंडालों को संवारने का काम भी परवान चढ़ गया है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे मंगला आरती के साथ मंदिर में भक्तों की टोली दर्शन -पूजन को उमड़ने लगी. शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पुजारी जयप्रकाश , पंकज , अमरनाथ बबलू, सुनील व सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में द्वारिकानंद मिश्र की देख-रेख में भगवती की अाराधना का अनुष्ठान चल रहा है. काली मंदिर खाजेकलां व मंगल तालाब, पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी व काले हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. भक्तों की भीड़ शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में दीपदान व पूजा -अर्चना के लिए जुट रही है. इधर, बड़ी देवी जी मारुफगंज व महाराजगंज में भी पूजा -अर्चना का अनुष्ठान चल रहा है. तख्त साहिब में चंडी पाठ शारदीय नवरात्र को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में चंडी पाठ बुधवार को वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह की देख-रेख में हुआ. बीएलओ को मिली फोटोयुक्त मतदाता परचीपटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा में पड़नेवाले 302 मतदान केेंद्र के बूथ लेवल अफसरों को फोटोयुक्त मतदाता परची उपलब्ध करायी गयी है. बुधवार को एसडीओ अनिल राय के निर्देश पर निर्वाचन कोषांग के साथ बीएलओ की बैठक हुई. अवर निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में घर-घर बांटने के लिए फोटोयुक्त मतदाता परची बीएलओ को उपलब्ध करायी गयी. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन वितरण का निर्वाचन कोषांग को उपलब्ध करायेंगे. बैठक में निर्वाचन कोषांग के संजय कुमार चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद, जीतेंद्र कुमार व चंद्रमोहन कुमार उपस्थित थे. रोशनी की हो व्यवस्थापटना सिटी. नवरात्रि के दरम्यान अगमकुआं शीतला माता मंदिर के समीप रोशनी व सफाई की व्यवस्था हो, इसके लिए बुधवार को मंदिर के पुजारी जयप्रकाश व अमरनाथ ,नव ज्योति संघ के संजय कुमार, रेणु प्रकाश व चंद्र किशोर मणि त्रिपाठी ने ज्ञापन सौंपा है. पटना नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि अगमकुआं उपरि सेतु व मंदिर आने-जाने वाले मार्ग में पर्याप्त रोशनी व सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि भक्तों को परेशानी नहीं हो. दुर्घटना में मरे युवक का शव ले गये परिजन पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास बीते सोमवार की देर रात हुई दुर्घटना में मरे युवक की पहचान हो गयी है. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि मृत युवक की पहचान गया के बाराचट्टी के विनोद कुमार के पुत्र विकास के रूप में हुई़ वह पटना के हनुमान नगर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. परिजनों ने फोटो के आधार पर उसकी पहचान की और शव को अपने साथ ले गये. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जख्मी दो युवकों में एक युवक चंदन है, जबकि दूसरे का पता नहीं चला है. बताते चलें कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ट्रक में टक्कर मार दी थी. पुलिस के जवान एक ऑटो में लाद कर तीनों को एनएमसीएच ले जाने लगे, इसी दरम्यान विकास की मौत हो गयी, तो ऑटो पर सवार दोनों जख्मी भी कूद कर भाग गये थे. इस दरम्यान खुद को डॉक्टर बताने वाले दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. रोटरी की बैठक पटना सिटी. रोटरी पटना सिटी के सदस्यों की बैठक बुधवार को कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता व रवि शंकर प्रीत के संचालन में हुई. इसमें वर्ल्ड हैंडवाश दिवस पर गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच कार्यक्रम का निर्णय लिया गया. बैठक में राजेश बल्लभ, दीपक प्रीत, तरुण कुमार, एएन बनर्जी आदि उपस्थित थे.
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक चंद्रघंटा की उपासना आज, शक्तिपीठ मंदिरों में भीड़ पटना सिटी. बुधवार को भक्तों ने देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की उपासना की. गुरुवार को भक्त देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना करेंगे. इधर, पूजा पंडालों को संवारने का काम भी परवान चढ़ गया है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement