हुलास पर क्यों नहीं बोलते गिरिराज : निहोरा

पटना : जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि बड़बोले मंत्री गिरिराज सिंह सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? पहले तो ये इनके बारे में बहुत बयानबाजी किया करते थे पर क्या इनकी नजर में पुलिस द्वारा आरोपित ये दोनों व्यक्ति पाक-साफ हो गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 5:09 AM

पटना : जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि बड़बोले मंत्री गिरिराज सिंह सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? पहले तो ये इनके बारे में बहुत बयानबाजी किया करते थे पर क्या इनकी नजर में पुलिस द्वारा आरोपित ये दोनों व्यक्ति पाक-साफ हो गये हैं. वे और उनकी पार्टी क्या इन दोनों नेताओं की कार गुजारियों से सहमत हैं.

उन्होंने कहा की पहले तो गिरिराज सिंह ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के लिए सुनील पांडेय और हुलाश पांडेय के खिलाफ खूब आग उगलते रहते थे.

Next Article

Exit mobile version