बिहार चुनाव : प्रधानमंत्री के 16 के कार्यक्रम पर जदयू ने ली चुटकी, भाजपा बोली तय ही नहीं था
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोलह अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली चुनावी रैली के रद्द किये जाने पर महागंठबंधन ने जोरदार चुटकी ली है. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन कुमार वर्मा और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के मतदान […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोलह अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली चुनावी रैली के रद्द किये जाने पर महागंठबंधन ने जोरदार चुटकी ली है. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन कुमार वर्मा और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के मतदान को देख कर आने वाले चुनाव परिणाम से घबरा गये हैं.
इसलिए वे बिहार की चुनावी रैलियां रद्द कर रहे हैं. सांसद पवन वर्मा ने कहा कि हम लोगों ने चुनाव आयोग को शिकायत कर कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव पांच चरण में कराये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री हर मतदान के दिन निकट के दूसरे चरण वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. यह जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का सीधा उल्लंघन है.
जदयू सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन लोगों की शिकायत को तरजीह नहीं दी. अब बिहार में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और सवर्ण गरीबों की गोलबंदी को देखते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री दोनों घबरा गये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले चरण के चुनाव के बाद उसकी जो रिपोर्ट आ रही थी उसे देख कर प्रधानमंत्री खुश नहीं हुए और उन्होंने 1 6 अक्तूबर को होने वाली रैली नहीं करने का फैसला किया.
प्रधानमंत्री इससे पहले दिल्ली के चुनाव में भी रैलियां रद्द कर चुके हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के बिहार आने से या उनके भाषण से ऐतराज नहीं है. यदि वह यहां अपने मंत्रियों की तरह कैंपकर जायें तो भी ऐतराज नहीं. लेकिन, उनका चुनाव के दिन भाजपा के पक्ष में भाषण करना चुनाव कानून का उल्लंघन है.
16 को नहीं था आने का कार्यक्रम : मंगल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं था. वे तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में आएंगे. श्री पांडेय ने बुधवार की शाम कहा कि प्रधानमंत्री के सोलह अक्तूबर को पटना आने का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था.