Advertisement
हताश में विपक्ष, मतदाताओं की सुरक्षा पर गंभीरता से सोचे आयोग
शिकायत: नवादा व टेकारी की घटना को लेकर आयेग जायेगा राजग पटना : भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने नवादा के रजौली में मतदाताओं को राजद के लोगों के द्वारा धमकाने की घटना और टेकारी में हम प्रत्याशी पर जानलेवा घटना की निंदा करते हुए कहा है कि वो लोग इसके खिलाफ चुनाव […]
शिकायत: नवादा व टेकारी की घटना को लेकर आयेग जायेगा राजग
पटना : भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने नवादा के रजौली में मतदाताओं को राजद के लोगों के द्वारा धमकाने की घटना और टेकारी में हम प्रत्याशी पर जानलेवा घटना की निंदा करते हुए कहा है कि वो लोग इसके खिलाफ चुनाव आयोग जायेंगे. नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए कि मतदाताओं की सुरक्षा कैसे हो. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने रजौली की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हार की हताशा से राजद का मूल स्वभाव दिखने लगा है.
बुधवार की शाम श्री पांडेय भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रालोसपा के महासचिव शिवराज सिंह और भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख उपस्थित थे.श्री पांडेय ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह साफ संदेश गया है कि लोगों का समर्थन एनडीए को है और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है. इससे राजद, जदयू बौखला गये हैं
उनके नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इतना ही नहीं कुछ अधिकारी भी सरकार के इशारे पर लोगों को भयभीत कर रहे हैं. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए श्री पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र पर भरोसा रखें. लाठी-डंडे का सहारा न लें. लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाना अच्छी बात नहीं है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद के लोगों ने रजौली थाना के परमचक गांव की कौशल्या देवी और उनके बेटे गुड्डू कुमार को मारा-पीटा और धमकाया कि तुमलोगों ने भाजपा का समर्थन किया है अब देखे कौन बचाता है.
टेकारी से हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेकुलर) के प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके काफिले पर हुए हमले के खिलाफ हम चुनाव आयोग में शिकायत करेगा. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान ने बताया कि जदयू के उम्मीदवार अभय कुशवाहा ने हम के प्रत्याशी के काफिले पर हमला करवाया है. उन्होंने कहा कि रजौली थाना में केस भी नहीं लिया जा रहा था. भाजपा के दबाव के बाद केश हुआ. मौके पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह ने कहा कि टेकारी में हम के प्रत्याशी अनिल कुमार पर वहां के डीएसपी मनीष कुमार सिंह जो हाल तक मुख्यमंत्री के सुरक्षा में शामिल थे के इशारे पर हमला कराया गया.
भाजपा से अलग होने के बाद जब से नीतीश कुमार ने लालू का साथ पकड़ा है वह भी उसी के साथ रंग में रंग गये हैं. टेकारी के जानलेवा हमले में अनिल कुमार की किसी तरह जान बची. 20 से अधिक लोग घायल हुए जबकि दर्जन भर से अधिक गाडि़यों को क्षतिग्रस्त किये हैं.
उन्होंने बताया कि अजय देवगन कल नालंदा में चुनाव प्रचार को गये थे वहीं भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. नीतीश कुमार को अब कहीं कानून का राज नहीं दिख रहा है. असल में वो लोहा का चश्मा पहन लिए हैं. इसलिए उन्हें राजद की गुंडागर्दी नहीं दिख रही है. अगर उन्हें आंख का इलाज नहीं हुआ है तो इलाज करायें. तो इसका खर्च रालोसपा वहन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement