12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का RSS पर हमला, भागवत की मूंछों में दम नहीं कि आरक्षण खत्म कर दे

पटना/दाउदनगर (अनुमंडल) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया टि्वटर पर कहा कि बिहार की जागरूक जनता भाजपा के धनतंत्र, प्रचार तन्त्र और अफवाह तन्त्र की धज्जियां उड़ा महागठबंधन को भारी जीत दिला रही है. व्यापम, खनन, चावल, चिक्की आदि घोटाले पर कुछ ना बोलकर मोदी घोटालों को बढ़ावा दे रहे हैं. इनके घोटालों […]

पटना/दाउदनगर (अनुमंडल) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया टि्वटर पर कहा कि बिहार की जागरूक जनता भाजपा के धनतंत्र, प्रचार तन्त्र और अफवाह तन्त्र की धज्जियां उड़ा महागठबंधन को भारी जीत दिला रही है. व्यापम, खनन, चावल, चिक्की आदि घोटाले पर कुछ ना बोलकर मोदी घोटालों को बढ़ावा दे रहे हैं. इनके घोटालों की जांच में भी घोटाला होता है. भागवत की मूंछों में नहीं इतना दम, जो कर सके पिछड़े दलितों का आरक्षण खत्म्म ईंट से ईंट बजा देंगे.
वही ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के समर्थन में ओबरा हाइस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि यदि आरक्षण को छेड़ा तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे. हमने एलान कर दिया है कि नीतीश हमारे पीएम होंगे. हम व नीतीश एक हुए तो लोगों को दांत लगने लगा.
हम और नीतीश एकही परिवार के सदस्य हैं. अलग-अलग थे तो हमारा वोट बंट गया. हमारा देश विविधताओं से भरा है. मोदी इसे बिगाड़ना चाहते हैं. वे बोल रहे हैं कि जंगलराज आ रहा है, क्या हम जंगली हैं. 90 के पहले का बिहार मोदी बनाना चाहते हैं. हमको शैतान बोलते हैं. इस चुनावी लड़ाई के बाद मोदी की उलटा गिनती शुरू हो जायेगा. सावधान रहने व अफवाह से बचने की अपील करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि मोदी दंगा कराना चाहते हैं.उन्होंने महागंठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
रामविलास को लालू ने किया याद
अपने भाषण की शुरुआत में लालू प्रसाद ने पूर्व मंत्री स्व रामविलास सिंह को याद करते हुए कहा कि ओबरा हमारी परंपरागत सीट रही है. विगत दिनों आपसी गुटबंदी व खींचा-खींची के कारण कभी कोई, कभी कोई आ जा रहा था. कांति सिंह अपना चेला लायी थी, वो भी दगा देकर भाग गया. आप पूरी एकजुटता के साथ महागंठबंधन को जीताए. गरीबों, पिछड़ों व दलितों का कहीं कोई मुकाबला नहीं कर सकता.
कौन है माई का लालू जो आरक्षण छीन ले
हम ऊंच जाति के गरीबों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आबादी के हिसाब से आरक्षण लेकर रहेंगे. सरकारी सेक्टर की तरह प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लेंगे. देश में हर तीसरा गरीब भूमिहीन है, वह किस जाति है. नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, अमित शाह के गुरु गोलवरकर ने एक किताब में लिखा है कि पिछड़ों दलितों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए. मैंने पूछा है कि कौन है वह माई का लाल जो आरक्षण छीन ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें