हताशा में दहशत–आतंक फैलाने में जुटा महागंठबंधन : नंदकिशोर
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद–जदयू आतंक और दहशत का माहौल बनाने और वोटरों को डराने से बाज आएं. नवादा में जिस तरह इस गठबंधन के लोगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को मारा–पीटा, महिलाओं को बुरी तरह घायल किया, वो दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. महिलाएं […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद–जदयू आतंक और दहशत का माहौल बनाने और वोटरों को डराने से बाज आएं. नवादा में जिस तरह इस गठबंधन के लोगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को मारा–पीटा, महिलाओं को बुरी तरह घायल किया, वो दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.
महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं, इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पहले तो इन्होंने बिहार की जनता को बरगलाने की कोशिश की, फिर जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की और जब देखा कि किसी तरह भी इनकी दाल नहीं गलने वाली है तो अब मारपीट और डराने–धमकाने पर उतर आए हैं. राजद प्रमुख ने तो जिस दिन हिंदुओं के गौमांस खाने की बात कही और गाय और बकरे के मांस को एक बता दिया, उसी दिन से बिहार की जनता उनसे दूर भाग गई.
अब तो ये हाल है कि उनकी रैली में लोग आते ही नहीं और राजद प्रमुख का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. हार टालने के लिए राजद प्रमुख भूत–पिशाच के फेर में पड़े हुए हैं, लेकिन अब बिहार की जनता भूत–पिशाच पर नहीं, विकास के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए मतदान कर रही है.