दूसरा चरण : प्रचार बंद, मतदान कल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर बुधवार को थम गया. इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान के प्रयास तेज हो गया है़ इस चरण में छह जिलों की 32 सीटों पर शुक्रवार को वोट पड़ेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:16 AM
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर बुधवार को थम गया. इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान के प्रयास तेज हो गया है़ इस चरण में छह जिलों की 32 सीटों पर शुक्रवार को वोट पड़ेंगे.
इन सीटों पर 456 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस चरण के सभी िवस क्षेत्रों के सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पहंच चुके है़. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इन जिलों में वोट
जहानाबाद, औरंगाबाद कैमूर रोहतास, अरवल, और गया.
यहां सात से तीन बजे तक वोट : चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा,रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी और अतरी
सात से चार बजे मतदान : चेनारी, सासाराम, घोसी, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, मखदुमपुर,गोह, बेलागंज और वजीरगंज़
मांझी-चौधरी आमने-सामने
इस चरण में गया िजले की इमामगंज सीट हॉट सीट बन गयी है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बीच टक्कर है. मगध क्षेत्र में दोनों राजनीितक रूप से एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version