ट्रक ने बुलेट सवार को कुचला, मौत

पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के जगदेव पथ-शेखपुरा मोड़ न्यू फ्लाइओवर पर बुधवार की रात करीब 10 बजे बुलेट सवार अविनाश कुमार (23) को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. पहले पीछे से बुलेट में टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे युवक के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:54 AM
पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के जगदेव पथ-शेखपुरा मोड़ न्यू फ्लाइओवर पर बुधवार की रात करीब 10 बजे बुलेट सवार अविनाश कुमार (23) को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. पहले पीछे से बुलेट में टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे युवक के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को आइजीआइएमएस भेज दिया है.
झाझा के मूल निवासी अविनाश कुमार कार्बन फैक्टरी शिवपुरी में किराये के मकान में रहता था. वह एएन कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. घटनास्थल पर उसका बड़ा भाई विकास कुमार पासवान पहुंचा था. उसने मालूम नहीं था कि अविनाश कहां से आ रहा था. पुलिस का कहना है कि बुलेट देखने से लग रहा है कि वह शास्त्रीनगर की तरफ जा रहा था. एयरपोर्ट व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची थी. पुल पर लाल रंग की बुलेट क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था और अविनाश का सिर काफी कुचल गया था.
सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत
पटना.पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट में मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने मजदूर सुरेश मांझी को टक्कर मार दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया.

Next Article

Exit mobile version