बीएलओ ने कहा, सर पानी नहीं है, कोई उपाय कीजिए
फुलवारी विस क्षेत्र के प्रेक्षक ने किया निरीक्षण पटना : फुलवारीशरीफ के बूथों पर आॅब्जर्वर आलोक अवस्थी जब निरीक्षण करने पहुंचे, तो बीएलओ ने उनसे पेयजल समस्या की शिकायत कर दी. बीएलओ ने प्रेक्षक श्री अवस्थी को कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल की समस्या से जूझना पड़ेगा. प्रेक्षक ने कार्रवाई का भराेसा दिलाते हुए […]
फुलवारी विस क्षेत्र के प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
पटना : फुलवारीशरीफ के बूथों पर आॅब्जर्वर आलोक अवस्थी जब निरीक्षण करने पहुंचे, तो बीएलओ ने उनसे पेयजल समस्या की शिकायत कर दी. बीएलओ ने प्रेक्षक श्री अवस्थी को कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल की समस्या से जूझना पड़ेगा. प्रेक्षक ने कार्रवाई का भराेसा दिलाते हुए कहा कि निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी इस मामले पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देंगे और अविलंब समस्या का समाधान करेंगे.
आॅब्जर्वर ने फुलवारी विस क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 29 बूथों का निरीक्षण किया और बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का हाल देखा. पेयजल, बिजली व्यवस्था और शौचालय की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया. कुरकुरी, ढिबरा और चिलबिली पंचायत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़