पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण को लेकर प्रचार अभियान में जुटे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मंगलवार को अपने समर्थकों को समझाने के क्रम में नया स्लोगन दे गये. मांझी ने कहा कि पहले मतदान करें फिर मद्यपान. जीतन राम मांझी ने अपने विरोधियों पर पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस संबंध में चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधियों की ओर से जो शराब बांटी जा रही है उसमें मिलावट है. जिसका सेवन करने के बाद आप कई दिनों तक बीमार पड़ सकते है. मांझी ने कहा कि कि पहले वोट देना, इसके बाद दारू पीने का होगा तो पीना.
गौर हो कि पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आंनद पासवान ने गरीब जनता दल (सेकुलर) के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर हिंदुस्तानी आवाम मोरचा में शामिल हुए. हम में शामिल करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वजीरगंज में विरोधियों द्वारा उनके समाज के लोगों के बीच दारू व पैसा बांटा गया. इसकी जानकारी जब लोगों ने दी तो उनसे कहा कि पहले वोट देना, इसके बाद दारू पीने का होगा तो पीना. उन्होंने कहा कि ऐसे दारू का टेस्ट कराया जायेगा. अगर कोई गड़बड़ी पायी गयी तो कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि वोटर को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार व इमामगंज के बीडीओ विनोद कुमार पर चुनाव कार्य में पक्षपात पूर्ण रवैया किये जाने का आरोप लगाया. औरंगाबाद के मदनपुर में मांझी ने कहा कि तालाब का पानी जब पुराना हो जाता है, तो उससे दुर्गंध निकलने लगता है और उसे निकाल कर फेंका जाता है. उसी तरह लालू-नीतीश का तालाब सड़ गया है.