साल में दो बार कराएं संपूर्ण चेकअप

साल में दो बार कराएं संपूर्ण चेकअपजेडी वीमेंस कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर वीक के तहत छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनाब्रेस्ट कैंसर वीक के अवसर पर जेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पारस अस्पताल के डाॅ आरएन टेगौर मौजूद थे. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

साल में दो बार कराएं संपूर्ण चेकअपजेडी वीमेंस कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर वीक के तहत छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनाब्रेस्ट कैंसर वीक के अवसर पर जेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पारस अस्पताल के डाॅ आरएन टेगौर मौजूद थे. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं और टीचर्स को कैंसर के कारणों एवं लक्षणों के बारे में बारे में बताया. टैगोर ने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती है और अागे बढ़ कर यह एक ट्यूमर या गांठ का रूप ले लेती है. कैंसर का नाम सुनते ही मन में डर पैदा हो जाता है. वर्तमान में कैंसर सबसे गंभीर और तेजी से बढ़नेवाली बीमारी है.लापरवाही मुख्य वजहटीचर्स एवं छात्राओं को खास तौर पर ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी गयी. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. महिलाओं की लापरवाही को इसका मुख्य कारण बताया गया. अकसर महिलाएं ब्रेस्ट फीडिंग से बचना चाहती हैं. इस कारण उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ता है. भारत में हर साल कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. परेशानी हो तो इग्नोर न करेंकॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा ने कहा, साल में दो बार हमें अपने पूरे शरीर का चेकअप करवाना चाहिए. बीमारी कोई भी अच्छी नहीं है. इसलिए परेशानी छोटी ही क्यों न हो, डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. जानकारी के आभाव के कारण कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौके पर मौजूद शिक्षकों एवं छात्राओं ने काफी गंभीरता उनकी बातों को सुना.

Next Article

Exit mobile version