क्विज ऑन कलाम का आयोजन
क्विज ऑन कलाम का आयोजनपटना. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर डॉ डीवाइ पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में क्विज ऑन कलाम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें पहले राउंड में लगभग 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. लिखित परीक्षा के आधार पर पांच सर्वश्रेष्ठ टीमों का निर्धारण किया गया. इनके नाम हैं: समूह […]
क्विज ऑन कलाम का आयोजनपटना. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर डॉ डीवाइ पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में क्विज ऑन कलाम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें पहले राउंड में लगभग 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. लिखित परीक्षा के आधार पर पांच सर्वश्रेष्ठ टीमों का निर्धारण किया गया. इनके नाम हैं: समूह ए- आदित्य अमन और तनिषा, समूह बी- एलिस सिन्हा और आयुष कुमार, समूह सी- अनन्या और अनिकेत आनंद, समूह डी- शशिरंजन और प्रीति, समूह इ- अभिषेक शर्मा और आराध्या. लगभग दो घंटे चले इस क्विज कंटेस्ट में विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गये. राउंड-1 में बचपन और शिक्षा-दीक्षा, राउंड-2 में वैज्ञानिक जीवन और सेवाएं, राउंड-3 में जनराष्ट्रपति के रूप में, राउंड-4 में राष्ट्रपति काल, राउंड-5 में विशिष्ट योगदान और राउंड-6 में रैपिड फायर राउंड पर आधारित प्रश्न पूछे गये.क्विज मास्टर के रूप में विद्यालय के निदेशक डॉ सीबी सिंह थे. अंत में समूह-इ ने प्रथम स्थान, समूह-डी ने द्वितीय स्थान और समूह-सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.प्रतियोगिता के अंत में उपस्थित वक्ताओं और अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्कूल के अध्यक्ष प्रेमरंजन कुमार ने स्टूडेंट्स को डॉ कलाम के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी. प्राचार्या राधिका ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपने संबोधन में कहा: हर हिंदू को विवेकानंद हर मुसलिम को कलाम होने दो, तोड़ो मजहब की दीवारें बस तिरंगे का नाम होने दो.