फिरौती वसूलने के लिए पहले किया अगवा फिर कर दी हत्या, बहादुरपुर थाने से अगवा इंटर के छात्र के रूप में हुई पहचान
फिरौती वसूलने के लिए पहले किया अगवा फिर कर दी हत्या, बहादुरपुर थाने से अगवा इंटर के छात्र के रूप में हुई पहचान -बहादुरपुर थाने के एक लॉज में रह कर करता था पढ़ाई-अगवा किये जाने की आशंका जताते हुए परिजनों ने दर्ज करायी थी बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी -चार युवकों ने दिया था घटना […]
फिरौती वसूलने के लिए पहले किया अगवा फिर कर दी हत्या, बहादुरपुर थाने से अगवा इंटर के छात्र के रूप में हुई पहचान -बहादुरपुर थाने के एक लॉज में रह कर करता था पढ़ाई-अगवा किये जाने की आशंका जताते हुए परिजनों ने दर्ज करायी थी बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी -चार युवकों ने दिया था घटना को अंजाम, एक पकड़ा गया,तीन की तलाश में छापेमारी संवाददाता, पटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज मोड़ के समीप स्थित नगीना मार्केट के पहले तल्ले में मिले शव की पहचान बहादुर पुर थाने से अपह्त छात्र मनीष कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. इसके अगवा होने की प्राथमिकी बहादुरपुर थाने में दर्ज की गयी थी और परिजनों ने बताया था कि वह 12 अक्टूबर की शाम को अचानक ही गायब हो गया. यह मूल रूप से नवादा का रहने वाला है और बहादुरपुर थाने के एक लॉज में रह कर पढाई करता था. यह इंटर का छात्र है. इस मामले में पुलिस ने नवादा के काशीचक के रहने वाले राजेश नाम के एक युवक को पकड़ा है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने राजेश के साथ ही दो अन्य अपराधियों को भी पकड़ लिया है. ये सभी बहादुरपुर में मनीष के लॉज के अगल-बगल के ही लॉज में रहते थे. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि राजेश ने ही मनीष को बुलाया था और फिर अपराधियों के हवाले कर दिया था. राजेश ने पुलिस को बताया है कि उन लोगों की मंशा थी कि मनीष की पहले हत्या कर दी जाये और फिर फिरौती की रकम वसूली जाये. इधर उससे पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि उसके साथ रहे तीन अन्य अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था और घटना के बाद वे सभी दो-दो की संख्या में कमरे से निकल गये थे. इसके पूर्व उन लोगों ने उक्त छात्र के शरीर के टुकड़े को पॉलिथीन में डाल ठिकाने लगाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग कामयाब नहीं हो पाये और फिर छोड़ कर फरार हो गये. सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस ने राजेश की पहचान की थी. उसे मनीष के घर वाले भी पहचानते थे. जैसे ही सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में आयी तसवीर को पुलिस वालों ने परिजनों को दिखाया तो वे लोग पहचान गये. इसके बाद राजेश को पकड़ लिया और उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया और तीन अन्य अपराधियों के नामाें का खुलासा कर दिया. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. 12 अक्टूबर की शाम ही कर दी थी हत्या जैसे ही राजेश ने मनीष को बुलाया और उसे नगीना मार्केट के कमरे में ले गया तो उसी दिन अपराधियों ने उसकी हत्या धारदार चाकू से कर दी थी. इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गये. राजेश ने दी थी मनीष के धनी परिवार से संबंधित होने की जानकारी बताया जाता है कि मनीष को राजेश जानता था और उसने ही अपराधियों को बताया था कि वह काफी धनी परिवार से संबंधित है. इसके बाद ही उसे अगवा करने का प्लान बना. इसके लिए छह अक्टूबर को ही नगीना मार्केट में कमरा किराये पर ले लिया गया और फिर 12 अक्टूबर की शाम उसे बुलाया और फिर घटना को अंजाम दे दिया गया.