दीघा के बीएलओ पर होगी एफआइआर
दीघा के बीएलओ पर होगी एफआइआर – अभी तक मतदाता परची नहीं ले गई बूथ 132 की बीएलओ संवाददाता, पटना दीघा विधानसभा के बूथ नंबर 132 की बीएलओ तरुशिखा लापरवाही के कारण प्रशासनिक कारर्वाई के घेरे में आ गयी हैं. बीएलओ पर निलंबन की तलवार लटक रही है और एफआइआर भी होगी. बीएलओ अभी तक […]
दीघा के बीएलओ पर होगी एफआइआर – अभी तक मतदाता परची नहीं ले गई बूथ 132 की बीएलओ संवाददाता, पटना दीघा विधानसभा के बूथ नंबर 132 की बीएलओ तरुशिखा लापरवाही के कारण प्रशासनिक कारर्वाई के घेरे में आ गयी हैं. बीएलओ पर निलंबन की तलवार लटक रही है और एफआइआर भी होगी. बीएलओ अभी तक मतदाता परची ना तो निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से ले गयी है ना ही वितरण करना शुरू किया है. और तो और वह ना तो किसी भी पदाधिकारी का फोन उठा रही हैं, ना ही कॉल बैक ही कर रही हैं. परेशान होकर निर्वाची पदाधिकारी रेयाज अहमद खान ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बीएलओ के निलंबन की अनुशंसा की है. इसके साथ ही निर्वाची पदाधिकारी ने बीएलओ पर चुनावी कार्य में बाधा डालने का एफआइआर दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं. बूथों पर वोटर स्लिप बांटने का काम शुरू पटना के सभी बूथों पर मतदाता परची बांटने का काम शुरू हो गया है. गुरुवार से शुरू हुआ यह काम लगातार 20 अक्तूबर तक चलेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को परची वितरण के दौरान सभी मतदाताओं को जानकारी देने के लिए कहा है. बीएलओ वोटर को प्रेरित करेंगे और मतदान के लिए बूथों तक लाने में इसकी भूमिका भी बताएंगे. वोटर स्लिप बांटने के काम पर सेक्टर पदाधिकारी और आॅब्जर्वर नजर रखेंगे. हर घर में बूथ लेवल अफसर यानी बीएलओ यह पर्ची पहुंचा रहे हैं या नहीं, यह देखने के लिए सेक्टर पदाधिकारी और सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं. वे वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. बीएलओ को घर जाकर पर्ची पहुंचानी है ना कि कहीं बैठकर या दूसरे व्यक्ति के सहारे. गड़बड़ी पकड़ में आने पर बीएलओ पर एफआइआर की जाएगी.