मैदान-ए-जंग में तेज हुआ शह और मात का खेल
मैदान-ए-जंग में तेज हुआ शह और मात का खेलसंवाददाता, पटना दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होते ही राजनीतिक दलों के तमाम महायोद्धा तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. गुरुवार को पटना जिले के चौदह में से अधिकांश सीटों पर महागंठबंधन व एनडीए सहित वाम दलों के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार […]
मैदान-ए-जंग में तेज हुआ शह और मात का खेलसंवाददाता, पटना दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होते ही राजनीतिक दलों के तमाम महायोद्धा तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. गुरुवार को पटना जिले के चौदह में से अधिकांश सीटों पर महागंठबंधन व एनडीए सहित वाम दलों के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार कर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. इनमें टीवी सीरियल की चर्चित बहू व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी, बॉलीवुड के पुराने अभिनेता व सांसद राज बब्बर के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, वाम नेता दीपंकर भट्टाचार्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन प्रमुख हैं. नेताओं ने अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील की. नेताओं के साथ ही उम्मीदवार भी सिंबल लेकर मैदान में उतर चुके हैं. गली-मुहल्ले में घूम-घूम कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं नेता जी.