बाहरी भागा, स्थानीय कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार : नीतीश

बाहरी भागा, स्थानीय कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार : नीतीशबाढ़. बाढ़ के विकास के लिए स्थानीय कार्यकर्ता मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पिछली बार बाहरी को विधायक बनाया था वह भाग गया. सही कार्यकर्ता सब मंच पर साथ में हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:53 PM

बाहरी भागा, स्थानीय कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार : नीतीशबाढ़. बाढ़ के विकास के लिए स्थानीय कार्यकर्ता मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पिछली बार बाहरी को विधायक बनाया था वह भाग गया. सही कार्यकर्ता सब मंच पर साथ में हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में सिकंदरा उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित जनसभा में कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि12वीं तक के छात्रों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं हो सके. छात्रें को अंग्रेजी भी पढ़ना, बोलना सिखाया जायेगा. हुनर के जरिए युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराने की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए चुनाव लड़ रही है अब पीएम बिहार के सीएम बनने के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. अब आपको सोचना है कि बिहार को बिहारी चलाएगा कि बाहरी. इस मौके पर मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शंकर सिंह, बागेश्वरी सिंह, महेश सिंह, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, प्रसुन्न कुमार, देवेंद्र यादव, मोहम्मद इरशाद उल्लाह, राजीव कुमार चुन्ना, शंभु नारायण सिंह ,इंद्रदेव सिंह, जितेन्द्र सिंह जीतू तथा मिथिलेश यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version