मोदी के शासन में बढ़ी आतंकी घटनाएं : गुलाम नबी आजाद

मोदी के शासन में बढ़ी आतंकी घटनाएं : गुलाम नबी आजादमोकामा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो पाकिस्तान को सबक सिखाया जायेगा, लेकिन उनके आते ही आतंकी घटनाएं बढ़ गईं. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:53 PM

मोदी के शासन में बढ़ी आतंकी घटनाएं : गुलाम नबी आजादमोकामा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो पाकिस्तान को सबक सिखाया जायेगा, लेकिन उनके आते ही आतंकी घटनाएं बढ़ गईं. एक साल में जितनी आतंकी घटनाएं हुईं, उतनी कभी नहीं हुई थीं. श्री आजाद गुरुवार को मोकामा विधानसभा के चकसमया गांव में जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी, जबकि रोजगार के अवसर घटे. बिहार को विशेष पैकेज की घोषणा पर कहा कि जो हाल जम्मू काश्मीर के पैकेज का हुआ, वही हश्र बिहार के पैकेज का भी होगा. सांसद राज बब्बर ने कहा कि नरेंद्र मोदी विदेशों में जाकर देश की विकास की बात करते हैं, लेकिन उनको बिहार के गांवों में रहने वाले लोगों की चिंता नहीं है. उन्होंने देश को झूठे सपने दिखाए, लेकिन उनकी एक भी घोषणा हकीकत में नहीं बदली. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि नीरज कुमार ने अपराधियों का विरोध कर बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनायी है और मोकामा की जनता इस बार अपराधियों को विधानसभा भेजने से मुक्ति पा ले. लालू प्रसाद के समधी और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बिहार से उनका खून का रिश्ता है और वे लोगों से महागंठबंधन को जिताने की अपील करने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version