चुनावी खर्च नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर होगी एफआइआर

चुनावी खर्च नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर होगी एफआइआर – 253 उम्मीदवारों में से 151 उम्मीदवारों ने दिया चुनावी खर्च – 102 उम्मीदवारों ने नहीं प्रस्तुत किया रजिस्टर, मिला नोटिस संवाददाता, पटना चुनावी खर्च नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर एफआइआर होगी. पटना जिले की 14 विधानसभाओं के 102 उम्मीदवारों ने अभी तक खर्च का ब्याैरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:53 PM

चुनावी खर्च नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर होगी एफआइआर – 253 उम्मीदवारों में से 151 उम्मीदवारों ने दिया चुनावी खर्च – 102 उम्मीदवारों ने नहीं प्रस्तुत किया रजिस्टर, मिला नोटिस संवाददाता, पटना चुनावी खर्च नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर एफआइआर होगी. पटना जिले की 14 विधानसभाओं के 102 उम्मीदवारों ने अभी तक खर्च का ब्याैरा नहीं दिया है. गुरुवार को व्यय लेखा और अनुश्रवण कोषांग के समक्ष कुल 253 उम्मीदवारों में से 151 उम्मीदवार ही रजिस्टर की जांच के लिए उपस्थित हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि जो अभ्यर्थी या उसका एजेंट रजिस्टर निरीक्षण के लिए प्रस्तुत नहीं कर सका है, उसको नोटिस जारी किया जायेगा. यदि नोटिस के बाद भी वे रजिस्टर प्रस्तुत करने में असफल रहे तो आइपीसी की धारा 171-1 के तहत न्यायालय में उनके विरुद्ध निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से एफआइआर दर्ज की जायेगी. यदि नोटिस के बाद भी वे रजिस्टर नहीं प्रस्तुत कर सके तो तो उनके वाहन प्रयाेग करने के लिए दी गयी अनुमति वापस ले ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version