इ-म्यूनिसपीलिटी के लिए शीघ्र तैयार करें आधारभूत संरचना

इ-म्यूनिसपीलिटी के लिए शीघ्र तैयार करें आधारभूत संरचनाविभागीय प्रधान सचिव ने निगम निगम को दिया निर्देश संवाददाता, पटनानगर निगम को पेपरलेस बनाने के लिए डेढ़ वर्ष पहले बनी ई-म्यूनिसपीलिटी योजना अब भी अधर में है. हालांकि, निगम में ई-गवर्नेंस सेल बनाया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी भी हैं. इसके बावजूद अब तक सिर्फ होल्डिंग टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:26 PM

इ-म्यूनिसपीलिटी के लिए शीघ्र तैयार करें आधारभूत संरचनाविभागीय प्रधान सचिव ने निगम निगम को दिया निर्देश संवाददाता, पटनानगर निगम को पेपरलेस बनाने के लिए डेढ़ वर्ष पहले बनी ई-म्यूनिसपीलिटी योजना अब भी अधर में है. हालांकि, निगम में ई-गवर्नेंस सेल बनाया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी भी हैं. इसके बावजूद अब तक सिर्फ होल्डिंग टैक्स वसूली व्यवस्था ही ऑनलाइन की जा सकी है. जबकि, 11 प्रकार की नागरिक सुविधा को ऑनलाइन किया जाना था. अब नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि इ-म्यूनिसपीलिटी योजाना के तहत निगम में आधारभूत संरचना विकसित कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version