किसी भी भूखंड पर मेला व अन्य आयोजन पर निगम वसूल करने का सफाई शुल्क
किसी भी भूखंड पर मेला व अन्य आयोजन पर निगम वसूल करने का सफाई शुल्कसंवाददाता, पटना गुरुवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने सैरात बंदोबस्ती को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में स्थित किसी भी विभाग के खाली भूखंड […]
किसी भी भूखंड पर मेला व अन्य आयोजन पर निगम वसूल करने का सफाई शुल्कसंवाददाता, पटना गुरुवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने सैरात बंदोबस्ती को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में स्थित किसी भी विभाग के खाली भूखंड पर मेला या अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तो निगम सफाई शुल्क वसूल करेगा. इसके लिए दर भी तय कर दी गयी है. पांच हजार स्क्वायर फुट में आयोजन है, तो एक हजार रुपया प्रतिदिन और इससे अधिक है, तो दो हजार रुपये प्रतिदिन वसूल किया जायेगा. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने अंचल के खाली भूखंडों की सूची शीघ्र तैयार करें और सूची निगम मुख्यलाय को भी उपलब्ध करायें. इस सूची के साथ ही तालाब, मैदान, बाजार, आॅटो स्टैंड आदि की सूची तैयार करें.