भाजपा कन्फयूज्ड पार्टी है : महागंठबंधन

भाजपा कन्फयूज्ड पार्टी है : महागंठबंधन संवाददाता, पटनाजदयू, राजद और कांग्रेस से संयुक्त रूप से कहा है कि भाजपा कन्फयूज्ड पार्टी है. जदयू कार्यालय मेें गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के नेता चंदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा कंफ्यूज दिख रही है. पहले कास्ट कार्ड खेला, फिर पैकेज और फिर धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:42 PM

भाजपा कन्फयूज्ड पार्टी है : महागंठबंधन संवाददाता, पटनाजदयू, राजद और कांग्रेस से संयुक्त रूप से कहा है कि भाजपा कन्फयूज्ड पार्टी है. जदयू कार्यालय मेें गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के नेता चंदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा कंफ्यूज दिख रही है. पहले कास्ट कार्ड खेला, फिर पैकेज और फिर धर्म कार्ड खेलने लगे, लेकिन पहले चरण में बिहार की जनता ने उन्हें तरजीह नहीं दिया. महागंठबंधन को सर्व समाज का वोट मिला है. संवाददाता सम्मेलन में जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा मनोज झा मौजूद थे. तीनों नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब हर फेज के आधार पर चुनाव की रणनीति बदल रही है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की स्पष्ट सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि साफ लग रहा है कि भाजपा ने बड़ी हार कबूल कर ली है और बड़ी हार से बचने के लिए रणनीति बना रही है. महागंठबंधन नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री की 16 अक्तूबर की बिहार यात्रा टाल दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version