तीन हजार लीटर शराब और 2.90 लाख रुपये बरामद

तीन हजार लीटर शराब और 2.90 लाख रुपये बरामद पटना. चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार जारी छापेमारी में गुरुवार को तीन हजार लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं वैशाली जिले से दो लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस दौरान वाहन जांच में 1.28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 11:15 PM

तीन हजार लीटर शराब और 2.90 लाख रुपये बरामद पटना. चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार जारी छापेमारी में गुरुवार को तीन हजार लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं वैशाली जिले से दो लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस दौरान वाहन जांच में 1.28 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विभिन्न मामलों में 156 मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को 1933 हथियार जमा कराये गये. 6451 लोगों को मतदान में व्यवधान नहीं डालने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया. 32 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये गये. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 134 जगहों पर छापेमारी हुई. जिसमें 56 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया. —————————रोहतास में सबसे अधिक 621 क्रिटिकल बूथ रोहतास में सबसे अधिक 621 क्रिटिकल बूथदूसरे चरण में 2362 बूथ क्रिटिकल, 993 कंपनी सुरक्षा बल किये गये हैं तैनातसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के दूसरेचरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक क्रिटिकल बूथ रोहतास जिले में है. रोहतास जिले के सात विधसानसभा क्षेत्रों में 621 क्रिटिकल बूथ के रूप में पहचान की गयी है़ ऐसे बूथों पर सुरक्षा के लिए एक सेक्शन जवानों की तैनाती होगी. अन्य सामान्य बूथों पर चार और एक की केंद्रीय सुरक्षा बलों की ही तैनाती किया गया है़ निर्वाचन विभाग द्वारा सूचना के अनुसार इस चरण में कुल 2362 बूथ क्रिटिकल है. जिसमें कैमूर में 91, अरवल में 125, जहानाबद में 293, औरंगाबाद में 777 और गया में 455 क्रिटिकल बूथ है. सुरक्षा के लिए कैमूर में 97, रोहतास में 201, अरवल में 55, जहानाबाद में 85, औरंगाबाद में 193 और गया में 334 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती हुई है.

Next Article

Exit mobile version