पटना : कम ऑन पटना आर यू रेडी फॉर वोट? 28 अक्तूबर, आर यू रेडी पटना? कुछ इसी प्रकार से वीडियो वैन आपके इलाके में घूम-घूम कर अापको 28 अक्तूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा. वीडियो फिल्म में एनिमेटेड कैरेक्टर आपसे कहेगा कि मतदान का बहुत ज्यादा महत्व है.
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी आहूति डालिये और वोट जरूर करिये. पटना के सभी छह अनुमंडलों के लिए जिला प्रशासन ने छह जागरूकता रथ तैयार किये हैं, जो सभी प्रखंडों और पंचायतों में मतदाताओं को मतदान के एक दिन पहले तक जागरूक करते रहेंगे.कमिश्नरी में कमिश्नर आनंद किशोर और डीएम डॉ प्रतिमा ने रथ को हरी झंडी दिखाई.