profilePicture

भाजपा देश को बांटना चाहती है, जो मैं कभी होने नहीं दूंगा : लालू

मनेर/दानापुर : लड़ाई लालू-नीतीश की नहीं है, बल्कि देश की लड़ाई है. भाजपा को बिहार से बैरंग लौटाने का कार्य महागंठबंधन करने जा रहा है. बिहार की एकता को भाजपा वाले बिगाड़ने की फिराक में हैं. ऐसा मैं कभी नहीं होने दूंगा. आरएसएस के मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. किसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 2:16 AM
an image
मनेर/दानापुर : लड़ाई लालू-नीतीश की नहीं है, बल्कि देश की लड़ाई है. भाजपा को बिहार से बैरंग लौटाने का कार्य महागंठबंधन करने जा रहा है. बिहार की एकता को भाजपा वाले बिगाड़ने की फिराक में हैं. ऐसा मैं कभी नहीं होने दूंगा. आरएसएस के मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं.
किसमें दम है कि आरक्षण को खत्म कर देगा. मैं लटपट की लड़ाई नहीं लड़ता. उक्त बातें गुरुवार को मनेर के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहीं. उन्हाेंने कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि लालू बिहार के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ते आया है.
नरेंद्र मोदी बिहार में आकर बिहारियों के डीएनए पर अंगुली उठाकर चले गये. आज फिर बिहार में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. भाजपा वाले बोल रहे हैं कि जगंलराज-2 आ गया है, लेकिन यह मंडलराज-2 है. ये लोग हमारे छोटे भाई नीतीश कुमार को अकेला समझ रहे थे, पर इन्हें पता नहीं कि छोटे भाई के साथ लालू है. दोनों मिल कर भाजपा को पटकेंगे.मोदी ने कहा था कि हमारा सीना 56 इंच का है, लेकिन नपा तो 32 इंच का रहा.
मोदी गुजरात के ब्रह्मपिचाश हैं. अमित शाह के पटकनी देहली त कहलन कि का लालू जी मरवा देंगे का, तो हम कहनी कि चित हो जा. राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को विजयी बनाने की अपील की. कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी, राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, नपं उपाध्यक्ष संजय भाई, राजद मीडिया प्रभारी शिवनारायण यादव आदि मौजूद थे.
कौन माई का लाल है, जो आरक्षण छीन सकता है: गुरुवार को दानापुर दियारा के मानस ब्रह्मा स्थान पर चुनावी सभा संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कौन है माई का लाल जो आरक्षण छीन सकता है. श्री प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम होकर मुझे शैतान बोलता है.
अच्छी बात नही है. ब्रह्म पिचाश से भूत भगाना मुझे आता है. एक बोतल दारू और एक कबूतर उड़ा कर भूत भगाते हैं. उससे नही भागे, तो एक मुट्ठी पीला सरसों व लाल मिर्चा जलाकर भूत भाग देंगे. 1995 के तरह राज्य में महांगठबंधन की लहर दौड़ रही है. दियारे वासियों से कहा कि सरकार बनेगी तो पक्का पुल का निर्माण कराया जायेगा.
इस मौके पर राजद प्रत्याशी, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश यादव, राजद नेता केडी यादव, वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version