गाय की राजनीति कर रही भाजपा: दीपंकर
पटना : भाजपा कभी चाय पर चर्चा शुरु करती थी, किंतु आज वह गाय की राजनीति करने पर उतर आयी है. उसे बढ़ती मंहगाई और लोगों की थाली से गायब हो रही दाल-प्याज की कोई चिंता नहीं है. जनता को महंगाई के महा संकट से वाम ब्लाॅक ही उबारेगा. उक्त बातें गुरुवार को भाकपा-माले के […]
पटना : भाजपा कभी चाय पर चर्चा शुरु करती थी, किंतु आज वह गाय की राजनीति करने पर उतर आयी है. उसे बढ़ती मंहगाई और लोगों की थाली से गायब हो रही दाल-प्याज की कोई चिंता नहीं है. जनता को महंगाई के महा संकट से वाम ब्लाॅक ही उबारेगा.
उक्त बातें गुरुवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. वे पटना के श्रीकृष्णा नगर में आम सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एनडीए और महा गंठबंधन का ग्राफ तेजी से गिरा है. सच तो यह है कि दोनों गंठबंधन जनता के बुनियादी सवालों को हासिये पर ढ़केलने की कोशिश कर रहा है. वाम ब्लॉक मजबूती से बदलाव व विकास के वैकल्पिक मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है. इस बार एनडीए और महागंठबंधन की बातों में बिहार की जनता नहीं आने वाली है.
दूर-दराज की बात छोड़ दे, शहर में गरीबों, दैनिक मजदूरों और निर्माण मजदूरों की हालत खस्ता है. शिक्षा और बिजली तो राम भरोसे है. शहरी गरीब मजदूरों की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार ने कोई कानून तो बनाया नहीं, हां उन्हें उजारने में वह पीछे नहीं है. उनका विस्थापन आज भी बदस्तूर जारी है. सभा को माले नेता रामजी रॉय, अमर, सरोज चौबे, तोता चौधरी, अनुराधा और जय प्रकाश पासवान आदि ने भी संबोधित किया.