पीएम के झूठे वायदे से जनता ऊब चुकी: कांग्रेस
पटना : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखु झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के झूठे वायदे को सुन कर जनता उब चुकी है़ अब उनकी भाषण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है़ उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पांच मुद्दे को उन्होंने रखा था उसमें से कोई एक मुद्दा का निराकरण […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखु झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के झूठे वायदे को सुन कर जनता उब चुकी है़ अब उनकी भाषण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है़ उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पांच मुद्दे को उन्होंने रखा था उसमें से कोई एक मुद्दा का निराकरण नहीं हुआ़ इससे राज्य की जनता महागंठबंधन के पक्ष में दिख रही है़
उन्होंने मिथिलांचल इलाके के विभिन्न विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर लौटने के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की हवा निकल चुकी है़ नीतीश कुमार के समर्थन में पूरा मिथिलांचल है़ राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनेगी़