दूसरा चरण : हेलीकॉप्टर व ड्रोन से होगी निगरानी

दूसरे चरण के तहत जिन 32 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे, वहां चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किया है. दूसरे चरण के तहत आने वाले सभी छह जिले नक्सलग्रस्त हैं और शांतिपूर्ण वोट चुनाव आयोग के लिए बड़ा कार्यभार है. हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी पहाड़ी व जंगली इलाकों की निगरानी होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 3:13 AM
दूसरे चरण के तहत जिन 32 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे, वहां चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किया है. दूसरे चरण के तहत आने वाले सभी छह जिले नक्सलग्रस्त हैं और शांतिपूर्ण वोट चुनाव आयोग के लिए बड़ा कार्यभार है. हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी पहाड़ी व जंगली इलाकों की निगरानी होगी.
माओवादी बड़ा फैक्टर
– वोटिंग के दो दिन पहले रोहतास और गया में 18 केन बम बरामद किए.
– कई इलाकों में माओवादियों ने वोट बहिष्कार के पोस्टर चिपकाये
-शाहाबाद रेज में 46 आइइडी बरामद
– बख्तरबंद गाड़ियों से पेट्रोलिंग, सेटेलाइट फोन व जैमर भी रहेंगे
– संवेदनशील इलाकों में बुलेटप्रूफ गाड़ियों से केंद्रीय बल के जवान पेट्रलिंग करेंगे
– संकीण रास्तों पर पेट्रोलिंग के लिए मोटरसाइकिल
– ड्रोन से दुर्गम व जंगली इलाकों में नक्सलियों के मूवमेंट की निगरानी
– इसके अलावा एमआइ-16 और 18 से भी नजर रखी जायेगी
– आपात स्थिति के लिए एयर एबुंलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.
– 2362 मतदान केंद्र क्रिटिकल यानी अति संवेदनशील
– 1854 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
– 44216 मतदानकर्मी तैनात
– 993 कंपनी सुरक्षा बलों की
– 465 बूथों पर लाइव बेवकास्टिंग
– 11 सीटों पर वोट दोपहर 3 तक

Next Article

Exit mobile version