Advertisement
बिना सूचना के डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
आइजीआइएमएस पटना :आइजीआइएमएस में मंगलवार देर रात को आइसीयू में हुई घटना का असर गुरुवार को भी इमरजेंसी में देखने को मिला. सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर संस्थान प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. हालांकि दो बार संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने डॉक्टरों को मनाने की कोशिश की, लेकिन […]
आइजीआइएमएस
पटना :आइजीआइएमएस में मंगलवार देर रात को आइसीयू में हुई घटना का असर गुरुवार को भी इमरजेंसी में देखने को मिला. सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर संस्थान प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. हालांकि दो बार संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने डॉक्टरों को मनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात मानने से वे इनकार कर दिया. एमएस ने बताया कि उनको कार्य बहिष्कार की कोई सूचना नहीं दी गयी है.
वहीं सभी डॉक्टर हाजिरी भी बनाये हैं और इमरजेंसी में प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इससे इन सभी का वेतन काटा जायेगा. संस्थान के इन कड़े रूख के बाद डॉक्टरों ने भी कहा कि वह काम नहीं करेंगे, लेकिन सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच-बचाव के बाद आखिरकार रेजिडेंट डॉक्टर छह घंटे के बाद काम पर लौट गये, लेकिन इन छह घंटों में इमरजेंसी का काम पूरी तरह से बाधित रहा. इस दौरान अधिकतर मरीजों को वापस लौटना पड़ा. वहीं मंगलवार की रात हंगामा करनेवाले दोनों नशेड़ियों को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया. गौरतलब है कि बुधवार को भी घटना के विरोध में सात तक घंटे तक काम ठप रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement