1 कैमूर-
कैमूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इस क्षेत्र में भी लोगों का उत्साह देखा जा रहा है . सूबह 6.30 बजे से लाइन में भी लगे लोग, महिलाओं की भी दिखी भारी संख्या कैमूर में कई मतदान केंद्र पर लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है, महिलाओं की संख्या में भी दिख रहा है इजाफा
रामगढ़
मोहनिया
भभुआ
चैनपुर
जिला : कैमूर यानी (भभुआ), सीटें चार
203. रामगढ़ : इस सीट पर महागंठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी अंबिका यादव मैदान में हैं और उनका मुकाबला यहां एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह से है.
नोट : यहां से पिछली बार अंबिका सिंह राजद से चुनाव जीते थे, इस बार राजद ने अशोक सिंह को मैदान में उतारा है.
204. मोहनिया, एससी सीट : यहां पर महागंठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी संजय पासी मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी निरंजन राम कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार निरजंन राम ही चुनाव जीते थे और वे फिर इस बार मुकाबले में हैं.
205. भभुआ : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के आनंद भूषण पांडेय कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से प्रमोद कुमार सिंह ही चुनाव जीते थे और वे इस बार फिर मुकाबले में हैं.
206. चैनपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार महाबली सिंह व उनके मुकाबले एनडीए की ओर से ब्रजकिशोर बिंद भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा के ब्रजकिशोर बिंद जीते थे और पार्टी ने फिर उन फिर भरोसा जताया है और उनके मुकाबले हैं महाबली सिंह.
2 रोहतास- रोहतास जिले में कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय बदला गया. कई पोलिंग बुथ पर ईवीएम खराब होने की खबर, मतदान का समय भी बदला गया, मतदान केंद्र में परची से वोट नहीं देने देने पर हंगामा
चेनारी
सासाराम
करगह
दिनारा
नोखा
डिहरी
काराकाट
जिला : रोहतास, सीटें : सात
207. चेनारी, एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस मंगल राम मैदान में है, रालोसपा से ललन पासवान एनडीए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. नोट : इस सीट से पिछली बार जनता दल यू के श्याम बिहारी राम जीते थे.
208. सासाराम : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के अशोक कुमार व उनके मुकाबले एनडीए की ओर से भाजपा के जवाहर प्रसाद मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा के जवाहर प्रसाद चुनाव जीते थे और उनका मुकाबला इस बार राजद प्रत्याशी कर रहे हैं.
209. करगहर : यहां से महागंठबंधन की ओर जदयू के उम्मीदवार के रूप में वशिष्ठ सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा के वीरेंद्र कुशवाहा से है.
नोट :यहां से पिछली बार जनता दल यूनाइटेड के रामधनी सिंह चुनाव जीते थे और इस बार यहां से मैदान में वशिष्ठ सिंह हैं.
210. दिनारा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के जय कुमार सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह से है.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के जय कुमार सिंह ने मैदान जीता था. उस समय उन्हें भाजपा का भी समर्थन प्राप्त था, लेकिन आज पूर्व की सहयोगी पार्टी से ही उनका सीधा मुकाबला है. दिनारा में झारखंड भाजपा के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से है. दूसरे चरण की सर्वाधिक हाइप्रोफाइल सीटों में एक यह है और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी.
211. नोखा : यहां से महागंठबंधन की ओर से अनिता देवी राजद उम्मीदवार हैं और इनका मुकाबला भाजपा के रामेश्वर प्रसाद से है.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के ही रामेश्वर प्रसाद चौरसिया मैदान जीते थे और उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी कर रही हैं. चौरसिया को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन में काम करने का अनुभव है और वे यूपी के सह प्रभारी भी रह चुके हैं
212. डिहरी : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर इलियास हुसैन उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार रिंकू सोनी से है. यहां से प्रदीप कुमार जोशी निर्दलीय लड़ रहे हैं, जो महागंठबंधन व एनडीए दोनों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और यहां उन्हीं से दूसरों का मुकाबला माना जा रहा है.
नोट : यहां से पिछली बार श्रीमती ज्योति रशि्म निर्दलीय जीतीं थीं.
213. काराकाट : यहां से महागंठबंधन की ओर से संजय कुमार सिंह राजद उम्मीदवार हैं और इनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के राजेश्वर राज से है. नोट : यहां से पिछली बार जदयू से राजेश्वर राज चुनाव जीते थे और वे इस बार भाजपा में चले गये हैं और राजद उम्मीदवार से टकरा रहे हैं.
3 अरवल- मतदान केंद्र में देखी जा रही है भीड़, महिलाएं भी बढ़ चढ़कर ले रही है हिस्सा.
काराकाट
अरवल
कुर्था
जिला : अरवल, सीटें : तीन
214. अरवल : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार रवींद्र सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से चित्तरंजन कुमार कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा से चितरंजन कुमार चुनाव जीते थे और पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है.
215. कुर्था : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदूय के सत्यदेव कुशवाहा मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार अशोक वर्मा कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के टिकट पर सत्यदेव सिंह जीते थे.
4 जहानाबाद -जहानाबाद के बूथ नं 247 के इवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है. कई अन्य मतदान केंद्र में भी ईवीएम के खराबी की सूचना है अन्य मतदान केंद्र में दिख रही है भीड़. रालोसपा सांसद अरुण कुमार ने भी डाला वोट
जहानाबाद
घोसी
मखदमपुर
जहानाबाद, सीटें : तीन
216. जहानाबाद : यहां से महागंठबंधन की आेर से राजद के मुंद्रिका सिंह यादव मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर अभिराम शर्मा जीते थे, इस बार यह सीट राजद के खाते में चली गयी है.
217. घोसी : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के कृष्णानंदन वर्मा व उनके खिलाफ एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी राहुल कुमार मैदान में हैं.
नोट : यह सीट फिलहाल रिक्त है.
218. मखदमपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद से सूबेदार सिंह और उनके खिलाफ एनडीए की ओर से हम से जीतनराम मांझी प्रत्याशी हैं.
नोट : यह हाइप्रोफाइल सीट है और जीतन राम मांझी की मखदमपुर परंपरागत सीट है. फिलहाल यह सीट खाली है.