बच्चों के दांतों की हुई जांच

बच्चों के दांतों की हुई जांचलायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट की ओर से हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटना लायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट की अोर से फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया. कैंप का आयोजन पाटलिपुत्र नॉट्रेडम एकेडमी के परिसर में जूली स्कूल के बच्चों के लिए किया गया. इस मौके पर डेंटिस्ट डॉ ब्राकर अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:23 PM

बच्चों के दांतों की हुई जांचलायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट की ओर से हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटना लायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट की अोर से फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया. कैंप का आयोजन पाटलिपुत्र नॉट्रेडम एकेडमी के परिसर में जूली स्कूल के बच्चों के लिए किया गया. इस मौके पर डेंटिस्ट डॉ ब्राकर अहमद मौजूद थे. स्कूल के कुल 150 बच्चों के दांतों का चेकअप किया गया. कुछ बच्चों के दांतों में परेशानियां नजर आयीं, ताे कुछ को दांत साफ करने की सलाह दी गयी. लायंस क्लब की ओर से सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. क्लब की तरफ से स्कूल के सभी बच्चों को ब्रश, पेस्ट, माउथ वॉश आदि दिये गये. बच्चों की बीमारियों को देखते हुए उन्हें दवा भी दी गयी. क्लब प्रेसिडेंड गीता शर्मा, सेक्रेटरी रागिनी सिंह, ट्रेजरर उषा झा, बोर्ड मेंबर मंजू सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version