20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसएबी ने जारी किया स्टूडेंट्स के नाम

सीएसएबी ने जारी किया स्टूडेंट्स के नामबैंड डिटेल्स को गलत देने वाले स्टूडेंट्स के नामसही जानकारी के लिए जारी किया फॉर्मेटलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड, सीएसएबी ने वैसे छात्रों के नाम को अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिन्होंने फीस वापसी के लिए दिये गये अपने डिटेल्स को गलत तरीके से भरा है. […]

सीएसएबी ने जारी किया स्टूडेंट्स के नामबैंड डिटेल्स को गलत देने वाले स्टूडेंट्स के नामसही जानकारी के लिए जारी किया फॉर्मेटलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड, सीएसएबी ने वैसे छात्रों के नाम को अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिन्होंने फीस वापसी के लिए दिये गये अपने डिटेल्स को गलत तरीके से भरा है. इस सूची में सीएसएबी ने स्टूडेंट्स के नाम, रौल नंबर के साथ ही डिटेल्स देने उनके द्वारा की गयी गलती को दर्शाया है. आठ से 15 अक्तूबर तक के नामसीएसएबी ने सूची में आठ अक्तूबर से लेकर पंद्रह अक्तूबर तक के 820 स्टूडेंट्स के नाम को जारी किया है. इसमें आठ अक्तूबर को बैंक डिटेल्स देने में गलती करने वाले 262, 13 अक्तूबर को 253, 14 अक्तूबर को 266 और 15 अक्तूबर को 19 स्टूडेंट्स के नाम शामिल हैं. स्टूडेंट्स अपने डिटेल्स देने में कोई गलती ना करें, इसके लिए सीएसएबी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसका फॉर्मेट भी दिया है. जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपना डिटेल्स भर सकते हैं.बड़ी संख्या में मिले थे डिटेल्सज्ञात हो कि ईई के तहत आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआइ में रजिस्ट्रेशन के बाद भी दाखिला नहीं लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस वापसी को लेकर सीएसएबी ने बैंक डिटेल्स मांगा था. जिसे लेकर सीसैब को बड़ी संख्या में बैंक डिटेल्स मिले थे. पहले इन डिटेल्स को देने की तारीख 26 सितंबर तक थी लेकिन बाद में इन बड़ी राहत देते हुए सीएसएबी ने 25 अक्टूबर तक बैंक डिटेल्स उपलब्ध कराने का मौका दिया है. ज्ञात हो कि 26 सितंबर तक सोलह हजार स्टूडेंट्स ने ही अपना डिटेल्स सीएसएबी को दिया था. इनकी फीस वापसी का फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किया था. सीएसएबी ने कहा है कि इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान इन स्टूडेंट्स ने (जनरल 45 हजार रुपए और एससी-एसटी 20 हजार रुपए) फीस जमा कराई थी. नियम के मुताबिक यह फीस वापस नहीं होनी थी पर, अब 1000 रुपए की कटौती के साथ यह फीस वापस की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें