रेगुलर चैकअप करवाना अनिवार्य

रेगुलर चैकअप करवाना अनिवार्य लाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में शुक्रवार को हेल्थ अवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत छात्राअों को कैंसर के लक्षणों एवं कारणों के बारे में बताया गया. छात्राअों को संबाेधित करने के लिए महावीर कैंसर अस्पताल की डॉ मनीषा सिंह मौजूद थी. उन्होंने शिक्षकों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:13 PM

रेगुलर चैकअप करवाना अनिवार्य लाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में शुक्रवार को हेल्थ अवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत छात्राअों को कैंसर के लक्षणों एवं कारणों के बारे में बताया गया. छात्राअों को संबाेधित करने के लिए महावीर कैंसर अस्पताल की डॉ मनीषा सिंह मौजूद थी. उन्होंने शिक्षकों एवं छात्राअों को कैंसर के बारे में बताया. उन्होंने महिलाओं में अधिक होनेवाले ब्रेस्ट कैंसर पर प्रकाश डाला. छात्राओं को बताया गया किस तरह से कैंसर के लक्षणों को पहचानना चाहिए. वही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि हमेशा चेकअप करवाते रहना चाहिए. शुरुअाती दौर में होने से बचाव किया जा सकता है, किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग करवाना चाहिए, इस बात की भी हिदायत दी गयी. वही उन्होंने स्लाइड शो के जरिये छात्राओं को कैंसर के बारे में बताया. नियमित तौर पर जांच करवाने की सलाह दी गयी. इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ पीके वर्मा, डॉ पूनम चौधरी, डॉ मौर्या मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version