11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए भाजपा को वोट करें : स्मृति ईरानी

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए भाजपा को वोट करें : स्मृति ईरानीपालीगंज. छोटे पर्दे की मशहूर बहू व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में महिलाएं ही नहीं, कोई भी सुरक्षित नहीं है. यदि बिहार में महिलाओं को सुरक्षा के साथ सम्मान चाहिए, तो भाजपा को वोट करें. वे शुक्रवार […]

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए भाजपा को वोट करें : स्मृति ईरानीपालीगंज. छोटे पर्दे की मशहूर बहू व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में महिलाएं ही नहीं, कोई भी सुरक्षित नहीं है. यदि बिहार में महिलाओं को सुरक्षा के साथ सम्मान चाहिए, तो भाजपा को वोट करें. वे शुक्रवार को पालीगंज के खेल मैदान में चुनावी सभा में सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ–साथ उद्योग धंधों की जरूरत है. रोजगार मिलने से लोगों की आय बढ़ेगी और पलायन रुकेगा. लक्ष्मी जी लालटेन लेकर तीर पर नहीं आतीं लक्ष्मी जी लालटेन लेकर तीर पर नहीं आतीं, लक्ष्मी कमल पर आती हैं. उन्होंने कहा कि साठ साल के शासन में कांग्रेस ने कोयला घोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम व कॉमनवेल्थ घोटाला समेत कई घोटाले कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल की है. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो भारत के विश्वास की साख बढ़ी. यह चुनाव उस बिहारी का है, जो परिवर्तन चाहते हैं.गुंडा राज मिटाना है तो कमल को दें वोटनीतीश कुमार जो आगे विकास करने का दावा करते चल रहे हैं, जो आज नहीं कर पाये, वे कभी नहीं कर पायेंगे. भाजपा को वोट देने पर महिला की पिटाई पर उन्होंने कहा कि बिहार से गुंडा राज मिटाना है तो कमल बटन दबायें. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि पहले मतदान तब जलपान करें. मौके पर भाजपा उम्मीदवार रामजन्म शर्मा ने भी सभा को संबांधित किया. सभा में रवीश कुमार, अशोक शर्मा, लवलेश शर्मा, बिरजा यादव, मोहन चौधरी, सरोज देवी, मधुबाला शर्मा,मनोज कुमार आदि मौजूद थे़.चिरैयाटांड़ में भी की सभाकेंद्रीय मंत्री ने राजधानी में चिरैयाटांड़ के चांदमारी रोड चौराहा पर भी सभा को संबोधित किया. शाम पहर इस सभा में स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले गरीब तबके के लोग बैक तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही बैंक गरीबों के दरवाजे तक पहुंचने लगा है. पिछले साठ साल में जो नहीं हुआ वह एक साल में किया गया है. लगभग 99 प्रतिशत लोगों का खाता अब बैक में खुल चुका है. 25 हजार करोड़ से भी ज्यादा की राशि जमा करायी गयी है. पचास हजार से दस लाख रुपये तक का लोन रोजगार के लिए आसानी से मिल रहा है. इस मौके पर बांकीपुर के भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन सहित कई नेता मौजूद रहे.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें