टेंपो में छेड़खानी, 100 पर छात्रा ने दी सूचना, पर आरोपित फरार
टेंपो में छेड़खानी, 100 पर छात्रा ने दी सूचना, पर आरोपित फरार-एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा में टेंपो में युवक ने छेड़खानी की. पीड़ित छात्रा ने डायल 100 पर फोन कर घटना की सूचना दी. आनन-फानन में एयरपोर्ट पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक युवक फरार हो गया. छात्रा […]
टेंपो में छेड़खानी, 100 पर छात्रा ने दी सूचना, पर आरोपित फरार-एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा में टेंपो में युवक ने छेड़खानी की. पीड़ित छात्रा ने डायल 100 पर फोन कर घटना की सूचना दी. आनन-फानन में एयरपोर्ट पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक युवक फरार हो गया. छात्रा दानापुर में टेंपो में सवार हुई थी. जैसे ही टेंपो दानापुर से खुला, वैसे ही उसके बगल में बैठा युवक छेड़खानी करने लगा. इधर एयरपोर्ट पुलिस ने छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. इलाके के सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज से युवक की पहचान की जा रही है.फिर शुरू होगा ऑटो में पुलिस कोड फिर से ऑटो में पुलिस कोड शुरू किया जायेगा. इसके कारण पुलिस को कई घटनाओं में सफलता मिली थी. हालांकि अब तक लगभग आधे ऑटो को ही पुलिस कोड मिल पाया है. वहीं कई इलाकों में अब भी बिना पुलिस कोड के टेंपो घूम रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि जल्द ही पुलिस कोड देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी.छेड़खानी हो, तो करें 100 डायल पर सूचना एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि अगर छेड़खानी की किसी प्रकार की घटना होती है, तो वे 100 डायल पर सूचित कर सकते हैं. उनकी सूचना पर तुरंत ही कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि छेड़खानी के मामलों के प्रति पुलिस काफी गंभीर है. हाल में ही गांधी मैदान थाने में छेड़खानी के एक मामले मामला दर्ज करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के बाद तुरंत ही चार्जशीट तक दाखिल कर दी गयी. उन्होंने बताया कि पत्रकार नगर इलाके से भी इसी तरह की एक सूचना आयी थी और उस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.