profilePicture

गृह वाटिका के नये कार्यालय का उद्घाटन, वज्ञिापन

गृह वाटिका के नये कार्यालय का उद्घाटन, विज्ञापन पटना. रीयल इस्टेट कंपनी गृह वाटिका ने पाटलिपुत्र में अपना नया काॅरपोरेट कार्यालय खोला. कंपनी के सीएमडी रंजीत झा ने कहा कि ग्राहकों की मांग और विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया कार्यालय खोला है. जबकि एएन कॉलेज के नजदीक एएन प्रथम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:44 PM

गृह वाटिका के नये कार्यालय का उद्घाटन, विज्ञापन पटना. रीयल इस्टेट कंपनी गृह वाटिका ने पाटलिपुत्र में अपना नया काॅरपोरेट कार्यालय खोला. कंपनी के सीएमडी रंजीत झा ने कहा कि ग्राहकों की मांग और विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया कार्यालय खोला है. जबकि एएन कॉलेज के नजदीक एएन प्रथम में रजिस्टर्ड ऑफिस रहेगा. प्रबंध निदेशक अनिता तिवारी ने कहा कि गृह वाटिका में अभी फेस्टिवल ऑफर चल रहा है. जिसमें 21 अक्तूबर तक कंपनी अपने चारों प्रोजेक्ट में निर्माण लागत से 150 रुपये प्रति स्क्वायर फुट मुनाफा लेकर मध्यवर्गीय परिवारों को फ्लैट उपलब्ध करा रही है. साथ ही काॅरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version